क्षत्रिय युवक संघ ने जागरुकता अभियान चलाया

राजपूत क्षत्रिय युवा महासभा छ ग उप समिति पंजीयन क्र 38271  के तत्वाधान मे क्षत्रिय युवाओ का बैठक बिलासपुर कुर्मी भवन मे सम्पन्न हुआ जिसमे भारी संख्या मे क्षत्राणी, युवा व बुजुर्गो ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देना।  स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनना व नशामुक्ति पर जोर देना है जिससे युवाओ का सर्वांगीण विकास  व भविष्य उज्जवल हो सके। युवाओ के साथ साथ वरिष्ठजनों ने अपनी अपनी बाते रखी। युवाओं ने कोरोना काल को ध्यान मे रखते हुये जागरुकता  अभियान के तहत स्वजातीय बन्धुओ से लगातार संपर्क बनये रखने की अपिल की। क्षत्राणी मन्दाकिनी सिंह जी ने समाज के युवाओ की इस पहल की सराहना की। पुजा सिंह जी ने भी इनसे प्रेरणा लेकर अब क्षत्राणीयो के द्वारा भी सामाजिक पहल करने की बात की। ठाकुर जेठू सिंह जी ने सदैव युवाओ के साथ अपना सहयोग देने की बात की। कवर्धा जिला युवा अध्यक्ष ठा,अनिल सिंह जी ने जागृकता अभियान से होने वाले अनुभव को शेयर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर सूनिल सिंह, व प्रदीप सिंह ने की। जिसमे प्रदेश के सभी जिलो से भारी सन्ख्या मे युवको ने भाग लिया।कवर्धा जिला से कार्यक्रम मे उपस्थित .कवर्धा जिला अध्यक्ष ठा. बद्री सिंह ,कवर्धा जिला युवा अध्यक्ष ठा. अनिल सिंह ,गौकारण सिंह, कवल सिंह, कैलाश सिंह, सुरेश सिंह, छोटू सिंह, गोपाल सिंह, रविंद्र सिंह, संजय सिंह,अजय सिंह,नीरजन सिंह, राजेश सिंह, रवि सिंह, प्रदीप सिंह, सुधीर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, राजेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह, सुरेश,सिंह मुकेश, गया सिंह, युवराज सिंह, उदय सिंह,आकाश सिंह,एवं सभी युवा भाई लोगो का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *