कवर्धा। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज शुक्रवार को विधायक कार्यालय स्थित अत्याधुनिक साउंड सिस्टम व स्क्रीन से लैस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हॉल का उद्घाटन किया। नवनिर्मित वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में 40 लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है। नए कक्ष में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम के साथ स्क्रीन भी बड़ा लगाया गया है। केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने अधिकारियों से वीसी के जरिये बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने रणवीरपुर सहकारी समिति में धान उपार्जन में हो ही असुविधा के संबंध में अधिकारियों आकृष्ट किया। श्री अकबर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग शुभारंभ करते हुए अपने विधायक कार्यालय से सीधे कलेक्ट्रोरेट के स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) कक्ष के माध्यम से कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा से जुड़कर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी धान खरीदी योजना की समीक्षा भी की।

इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रवंशी, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, मुकुंद माधव कश्यप, मुखीराम मरकाम, पार्षद मोहित महेश्वरी, अशोक सिंह, सुनील साहू, एल्डरमेन दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, कन्नू सोनी, जाकिर चौहान, राजेश मखीजानी, अगमदास अनंत, सुधीर केशरवानी, आकाश केशरवानी, प्रशांत परिहार, तुकेश्वर साहू, टेकसिंग चंद्रवंशी, श्रीमती रानू दुबे, वीरेन्द्र जांगड़े, लक्की कादरी, निज सहायक कीर्तन शुक्ला, विधायक कार्यालय के संजय वर्मा, राजीव पटेल, रामचरन खुसरो, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, वनमंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह उपस्थित थे।

केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने उद्घाटन करते हुए कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रसार के दृष्टिगत विधायक कार्यालय का नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण अब जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सीधे संवाद स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल के निर्माण से न सिर्फ कोरोना महामारी के दृष्टिगत ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों को सुविधा होगी अपितु समय और धन की बचत भी होगी। कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निज सहायक श्री कीर्तन शुक्ला ने बताया कि इस अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए आवश्यक सभी तरह के उपकरण लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रूम के बन जाने से दूर दराज से आने वाले ग्रामीण, जनप्रतिनि सीधे मंत्री श्री अकबर से सवांद कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *