कवर्धा। कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2021-22 अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की दूसरी बैठक 1 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित किया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत पूर्ण आवेदन प्रस्तुत करने वाले हितग्राहियों का साक्षात्कार लिया जाएगा एवं साक्षात्कार उपरांत अनुमोदित प्रकरण स्वीकृति के लिए संबंधित बैंकों को प्रेषित किए जाएंगे।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि ऐसे समस्त हितग्राही जिन्होने वर्तमान में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत किया है वे संक्रमण से बचाव हेतु साधनों के साथ 1 फरवरी को सुबह 10.30 बजे तक कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कबीरधाम में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज करा सकते।