आरोपी के द्वारा पूर्व में भी चोरी के कई वारदात को दे चुका था अंजाम।
आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन कीमती 6500/ रुपये पुलिस ने किया बरामद।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार व उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली में आज दिनांक-04/02/2022 को प्रार्थी लालदास सिन्हा पिता जगदीश सिन्हा उम्र 18 वर्ष साकिन नवीन बाजार थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम के द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, दिनांक- 03/02/2022 को शाम 04 बजे नवीन बाजार सुलभ काम्पलेक्स के सामने मैं अपने मोबईल में वीडियो देख रहा था तभी सारथी मोहल्ले का लड़का अनिल सारथी आया जिसने मुझे बिना वजह के डराया धमकाया तथा पकड़ कर मुझे झापड़ से मारपीट करने लगा जब मै अनिल सारथी को मारपीट करने से रोका तो अनिल सारथी मेरे कालर को पकड़कर हाथ में रखे हुये मोबाईल को लूट लिया और मुझे धमका कर किसी को बतायेगा तो मारूंगा बोलकर मेरे मोबाईल रियल मी सी02 माडल नम्बर आर एम एक्स 1941 किमती 6500/ रूपये को लुट कर चला गया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-106/2022 धारा 392,323 भा.द वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला लूट का होने से घटना की जानकारी वरिष्ट अधिकारियों को देकर प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये आरोपी अनिल सारथी का पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया जिस पर पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि अनिल सारथी दर्री पारा कवर्धा में है, कि सूचना पर सारथी मोहल्ला जाकर आरोपी अनिल सारथी का पता तलाश किया गया जिसके द्वारा पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टॉप के द्वारा पकड़कर थाना लाया गया। आरोपी से पुछताछ में सुलभ काम्पलेक्स के सामने लालदास के मोबाईल किमती 6500/रूपये को लुट कर अपने पुराने घर के बाजू में पत्थर से छुपाना रखना बताकर आरोपी के द्वारा लुट के मोबाईल को छुपाए गए स्थान से निकालकर गवाहों के समक्ष पुलिस टीम के सामने पेश किया गया जिसे जप्त कर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी अनिल सारथी पिता शिव सारथी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है, इसके द्वारा पूर्व मे भी चोरी के कई मामलों में चालान किया गया है। आरोपी अनिल सारथी चोरी के अपराध में फरार था। दो मामलो में स्थाई वारंट न्यायालय से जारी किया गया था। आरोपी अनिल सारथी को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री कपिल चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली टीम से स.उ.नि. दिनेश झारिया, 262 मनोज तिवारी, आरक्षक 363 रविन्द्र नेताम का विशेष योगदान रहा है।