

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की गर्दन कटी हुई मिली और अब तक सिर बरामद नहीं हुआ है। शव देख ऐसा लगता है कि बड़े ही निर्मम तरीके से महिला की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मामला जिले के बिछुआ ब्लॉक में चौकी खमारपानी के अंतर्गत ग्राम गढ़ेवानी आमाझिरी का है। जहां रोड किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लाश की गर्दन कटी हुई थी। महिला की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। महिला की बॉडी पर लाल रंग की साड़ी और हाथ में लाल हरे रंग की कांच की चूड़िया मिली। लाश देखने पर लगता है कि हत्या बड़ी निर्ममता पूर्वक की गई है।
वहीं सिर कटा होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।