कवर्धा, 02 नवंबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुपालन में मतदान दिवस को कबीरधाम जिले के 804 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सहयता के लिए मतदाता सहायता बुथ बनाया जाएगा। मतदाताओं को मतदाता सहायता बूथ में आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस को प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायता बूथ का निर्माण किया जाएगा। मतदाता सहायता बूथ पर आवश्यक फर्नीचर, टेबल, कुर्सी आदि के साथ वहां टेन्ट एवं छाव की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त स्थान में मतदाता सहायता बूथ लिखा हुआ बैंक ड्राप चैनर भी लगाया जाएगा। मतदान केन्द्र में मतदाता सहायता बूथ की लोकेशन बताए जाने साइनेज भी लगया जाएगा। मतदाता सहायता बूथ पर बीएलओ एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा आने वाले मतदाताओं को मतदाता सूची में उनका सरल क्रमांक बताएं जाने में सहायता की जाएगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा अंतर्गत प्रत्येक बूथ के लिए एक अल्फाबेटिकल मतदाता सूची ईआर प्रिंटिंग टोल से डाउनलोड कर संबंधित बीएलओ को प्रदान की जाएगी। यह अल्फाबेटिकल मतदाता सूची अंग्रेजी के अल्फाबेट के अनुसार प्रिंट होगी जिससे की मतदाताओं को अपना नाम खोजने में सुविधा होगी। मतदाता सहायता बूथ एवं अल्फाबेटिकल मतदाता सूची के माध्यम से मतदाताओं का नाम खोजे जाने की प्रक्रिया से सभी बीएलओ को अवगत कराया जाएगा।