
छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 के चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान पर है. पार्टी 56 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. जिसमें कवर्धा विधानसभा भी शामिल है. पार्टी ने यहा से लोहारा के राजा खड्गराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजसभा सांसद संदीप पाठक छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा सिंह अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने कवर्धा में रोड़ शो किया. कार्यक्रम कि सुरुवात मिनी माता चौक से हुई और थोड़ी ही दूर ऋषभदेव चौक में भाषण के बाद समाप्त हो गई. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह भी रोड़ शो में शामिल हुए जोकि चर्चा का विषय बना रहा