रायपुर। नौ साल पुराने राजनीतिक मामले में भाजपा कांग्रेस में समझौता हो गया है।बृजमोहन अग्रवाल और किरणमयी नायक सहित प्रकरण के सहआरोपी सीजेएम कोर्ट में उपस्थित हुए। प्रदीप साहू की ओर से अधिवक्ता भगवानू नायक ने पैरवी की। वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक टीवी चैनल के द्वारा आयोजित डेबिट में भाजपा कांग्रेस के द्वारा आपस में वाद-विवाद हुआ था। इसमें बृजमोहन अग्रवाल एवं अन्य और किरणमयी नायक एवं अन्य दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी।
शनिवार को दोनों पक्षों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रायपुर भूपेंद्र वासनीकर के न्यायालय में उपस्थित होकर समझौता पत्र प्रस्तुत किया। प्रकरण में किरणमयी नायक एवं अन्य में सहआरोपी पूर्व कांग्रेस छात्र नेता व वर्तमान अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू की ओर से अधिवक्ता भगवानू नायक ने पैरवी की।