


कोरबा मुनादी।। सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले दादा पोता को एक ट्रैक्टर ने बुरी तरह कुचल दिया। इस दुर्घटना में दोनो की मौत हो गई।
घटना बुधवार सुबह की है।कोरबा सिटी कोतवाली क्षेत्र के सीतामणि चौक के पास एक वृद्ध अपने 3 साल के पोते के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहा था तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनो को चपेट में ले लिया। दोनो ट्रेक्टर के पहिए से टकराकर दूर छिटक गए । 3 साल के बच्चे और वृद्ध को आनन फानन में निजी अस्पताल लाया गया लेकिन थोड़ी देर बाद दोनो की मौत हो गई।
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है ।लोग इस दुर्घटना के विरोध में सड़क पर उतर आए और सड़क को जाम कर दिया।