सांसद प्रतिनिधि कांशीराम उइके ने पुलिस व कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना।
बोड़ला- कवर्धा के झंडा विवाद मामले में पुलिस ने सांसद संतोष पांडेय सहित भाजपा के अन्य प्रमुख नेताओं को फरार बताया है। उक्त मामले में जनपद पंचायत बोड़ला के सांसद प्रतिनिधि कांशीराम उइके ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सांसद प्रतिनिधि कांशीराम उइके ने बताया कि सरल व सहज, लोगों की संवेदना के प्रति संवेदनशील एवं निःस्वार्थ भाव से जनसेवा के लिए तत्पर रहने वाले सांसद संतोष पांडेय जनता व कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा रहते हैं। क्षेत्र में जनमानस की आवाज बनकर लोकसभा में उनकी आंकाक्षाओं, जरूरतों व आवश्यकताओं को प्रखरता से रखते हैं। क्षेत्र में निरंतर दौरा करने वाले सांसद संतोष पांडेय को पुलिस फरार बता रही है। सांसद के प्रति छत्तीसगढ़ पुलिस की यह भावना द्वेष पूर्ण एवं राजनीतिक षड्यंत्र है। इसमें साजिश व षड्यंत्र की बू आती है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का स्थान है, जिसमें सांसद की अपनी गरिमा है और सांसद जैसे पद की गरिमा को धूमिल करने के लिए पुलिस न्याय के मंदिर अदालत में मिथ्यावाचन कहे, न्यायाधीश के समक्ष झूठी शपथ लें। ऐसे में जनता किसके ऊपर विश्वास करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क्या बताएंगे कि सांसद के कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट जानकारी, दिन से लेकर रात्रि तक निवास या रेस्ट हाउस में निवास की व्यवस्था शासन एवं प्रशासन करती है। इसके अलावा दौरे के दौरान सांसद के साथ हमेशा पुलिस की गाड़ी चलती है। अनेक कमिटियों की बैठक में सरकारी तंत्र साथ होता है और छत्तीसगढ़ पुलिस अपने कर्तव्य से भटक कर केवल कठपुतली की तरह कार्य करते हुए सांसद को फरार बता रही है। यह हास्यपद है। छत्तीसगढ़ पुलिस गलती पर गलती कर रही है,जनता किसके ऊपर विश्वास करेगी। छत्तीसगढ़ पुलिस अपने कर्तव्यों को भूलकर राजनीतिक दबाव में सांसद संतोष पांडेय की छवि को धूमिल करने के लिए उन्हें आरोपी कहकर फरार बता रही है और उनकी संपत्ति की जांच करने की कार्रवाई करने की बात कह रही है। यही नही पुलिस द्वारा पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख नेताओं को फरार बता रही है यह अत्यंत ही निंदनीय है।