kawardhanews.in

 Home/छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़

नहीं चलेगी हीरोपंतीः मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखा फोड़ने वालों की निकली हवा, पुलिस ने 186 बुलेट को बनाया जब्ती, ठोका जुर्माना…

Photo of Rahul Kaushik

Rahul Kaushik4 seconds ago 4 1 minute read

रायपुर. शहर के भीतर अधिकांश बुलेट वाहन चालक पटाखे की आवाज करने वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर चल रहे हैं. जिसके कारण आम यातायात में डर का माहौल है. साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. वहीं इस समस्या की शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों और चौक चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 186 बुलेट जब्त किया है. सभी पर जुर्माना भी ठोका है. साथ ही मौके पर मॉडिफाई साइलेंसर को निकलवाकर जब्त किया गया.

बता दें कि, यातायात पुलिस रायपुर को लगातार बुलेट वाहन चालकों के खिलाफ खतरनाक ढंग से वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर पटाखे की आवाज निकालने के संबंध में शिकायत मिल रही थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों ने शहर के 40 प्रमुख प्वाइंटों पर चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाया गया, जिसमें कुल 186 मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई. साथ ही 5-5 हजार का जुर्माना ठोकते हुए लगभग 60 वाहनों का चालान काट कर 3 लाख शमन शुल्क परिसमन किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *