कवर्धा:- कबीरधाम जिले के बोड़ला से कुछ ही दूरी पर स्थित रानीदहरा जलप्रपात जहां एक समिति के नाम पर नाका लगाकर बिना पंचायत से परमिशन व बिना वन विभाग की जानकारी के बिना जांच नाका लगाकर सभी गाड़ियों से पैसा वसूली लगातार कई वर्षों से किया जा रहा है जिसकी जानकारी पंचायत को होने के बाद भी कई बार समिति को समझाया गया है लेकिन पंचायत की बातों को नजर अंदाज करते हुए जब हमने इस संबंध में जो बनाए गए समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष से जानकारी लेना चाहा तो उनके द्वारा कोई भी प्रकार से प्रमाणित दस्तावेज हमें उपलब्ध नहीं कराया गया बेधड़क अवैध वसूली समिति के द्वारा किया जा रहा है रानीदहरा जलप्रपात जहां रोज हजारों लोग घूमने आनंद लेने आते हैं वही इस संबंध में ग्राम पंचायत बैरख के सरपंच का कहना है कि रानी देहरा जलप्रपात जो की वन क्षेत्र में आता हैजिसका नियम से परमिशन और वन विभाग से समिति द्वारा लिया जाना था लेकिन समिति द्वारा कोई भी परमिशन वन विभाग से भी नहीं लिया गया है और विगत कई वर्षों से वसूली किया जा रहा है मोटरसाइकिल से ₹ 10 कार से ₹ 30 की वसूली एक पर्ची छपवाकर किया जा रहा है जिसकी जानकारी एवं शिकायत विभाग के पास पहुंच चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी कार्यवाही नहीं होना याह प्रश्न उठने जा रहा है हमारी टीम ने रिपोर्टिंग के दौरान जब जानकारी लेना चाह तो वसूली कर रहे समिति के सदस्य का जवाब गोल-गोल मिला और उन्होंने वन विभाग के ही एक डिप्टी रेंजर की जानकारी में ही यह वसूली किया जा रहा है करके कहना है उनका जब इस संबंध में कबीरधाम जिले के डीएफओ से जानकारी लेना चाह तो उनका कहना है कि हमारे विभाग के द्वारा उनका कोई भी प्रकार से परमिशन नहीं दिया गया है उनके द्वारा अवैध तरीके से काम किया जा रहा हैवही डीएफओ ने कहा जल्द ही कार्यवाही किया जाएगा लेकिन सवाल यह भी उठता है विगत कई वर्षों से बेधड़क वसूली चल रहा है जिसकी जानकारी विभाग को होते हुए भी कार्यवाही नहीं होना यह भी एक प्रश्न है क्या ये सब रेंजर डिप्टी रेंजर के मिली भगत से हो रहा है जिसके चलते आज तक कार्यवाही नहीं हुआ अब देखना यह होगा क्या समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन जांच कर कार्यवाही करती है या फिर जो चल रहा है वह चलते रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *