कवर्धा। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा प्रवास के दौरान सकरी नदी के किनारे स्थित स्वर्गधाम(मुक्तिधाम) के सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया। राज्य शासन द्वारा इसके लिए 31 लाख 33 हजार रूपये स्वीकृति किये गये है। केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने मुक्तिधाम में सौंदर्यीकरण कार्य के लिए नगर पालिका परिषद कवर्धा को अपनी बधाई दी। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा ने केबिनेट मंत्री को मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण के लिए भविष्य की कार्य योजना के संबंध में अवगत कराया।

इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रवंशी, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, मुकुंद माधव कश्यप, मुखीराम मरकाम, पार्षद मोहित महेश्वरी, अशोक सिंह, सुनील साहू, एल्डरमेन दलजीत पाहुजा, कौशल कौशिक, कन्नू सोनी, जाकिर चौहान, राजेश मखीजानी, अगमदास अनंत, सुधीर केशरवानी, आकाश केशरवानी, प्रशांत परिहार, तुकेश्वर साहू, टेकसिंग चंद्रवंशी, श्रीमती रानू दुबे, वीरेन्द्र जांगड़े, लक्की कादरी, निज सहायक कीर्तन शुक्ला, विधायक कार्यालय के संजय वर्मा, राजीव पटेल, रामचरन खुसरो, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, वनमंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *