डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमति मनीषा ठाकुर रावेट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा थाना में प्राप्त हो रही आसूचना/सूचना पर तत्काल विधिसंगत् कार्यवाही किये जाने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। कि दिनंाक 08.02.2022 को थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत ग्राम रेंगाखार खुर्द में चोरी की नियत से रात्रि में हंशराज विश्वकर्मा द्वारा घर में घुसने की सूचना थाना कवर्धा में प्राप्त होने पर तत्काल थाना कवर्धा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर नामजद आरोपी हंशराज विश्वकर्मा की पतासाजी कर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर विधिसंगत् धारा 457 भादवि के तहत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर रिमांड में भेजा गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह एवं आरक्षक सुनील चंद्रवंशी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।