अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपी व बिधि से संघर्षरत बालको को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर थाना क्षेत्र निवासी प्रार्थी दिनांक 24/12/21 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 378/2021 धारा - 363 एंव पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था । प्रकरण मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक डां लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश एवं, अति0 पु0 अधी0 श्रीमति मनिषा ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी श्री जगदीश उइके के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी बोड़ला के नेतृत्व मे विशेष टीम तैयार कर अपहृत बालिका का पतासाजी हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर अथक प्रयास एवं उत्कृष्ट पुलिसिंग के माध्यम से अपहृत बालिका को बरामद किया गया था । अपहृत बालिका को आरोपी आशिक उर्फ पंचम अगरिया पिता तेजलाल अगरिया उम्र 19 वर्ष साकिन सुखझर थाना तरेगाव व उसके दो दोस्त विधि से संघर्षरत बालको के द्वारा घटना को अंजाम देकर अपने निवास से फरार हो गये थे ।बोड़ला पुलिस को दिनांक 22/01/22 को मुखबिर सूचना व तकनीकी शाखा कबीरधाम से मिली जानकारी के आधार पर प्रकरण के आरोपी व अपचारी बालको को पूछताछ पश्चात साक्ष्य सबूत के आधार पर धारा - 363,366,376(2)N,34 भादवि0 6 पोस्को एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी व बिधि से संघर्षरत बालको के विरूध्द विधिसंगत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कबीरधाम मे न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया । उक्त कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक राजेश्वरी ठाकुर , प्रआर0 बलिराम महोबिया , प्रआर नरेंद्र नेताम आरक्षक संजू , नन्हे नेताम , तरुण पटेल व पिपरिया थाने से सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत प्रधान आरक्षक चंद्रवंसी आरक्षक बिजय चंद्रवंसी व कवर्धा साइबर सेल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *