कवर्धा। जिले में बढ़ते क्राइम पर लगाम कसने की दृष्टिकोण से जिले के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के द्वारा क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण करने समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को आदेश दिया गया है। इसी तारतम्य में चौकी पोंडी में प्रार्थी के रिपोर्ट के तुरंत बाद मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 01/02/2022 को प्रार्थी रामलगन्न वर्मा पिता परमेश्वर वर्मा 40 साल साकिन बैहरसरी थाना बोड़ला द्वारा चौकी पोड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23-24 जनवरी के दरमियानी रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा गायत्री माता के मंदिर से एक सोने का लाकेट चोरी कर ले गए है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट के तत्काल बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर चौकी पोड़ी से विशेष टीम गठित कर आरोपियों के पता तलाश हेतु रवाना किया गया। पतासाजी के दौरान 02 आरोपियों के साथ एक नाबालिक बालक नाम 01- दुर्गेश धुर्वे पिता सकुन उम्र 30 साल निवासी बैहरसरी 02- हेमंत साहू पिता भारत साहू उम्र 32 साल निवासी दसरंगपुर खुर्द थाना बोड़ला और एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को मंदिर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक नग सोने के लाकेट कीमती 30000/ रुपए को जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मान सिंह, प्रधान आर. लवकेश खरे, बलदाऊ सत्यवंसी, आरक्षक देवचरण राजपूत, लेखराज सिंद्राम सैनिक रमेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।