पुलिस अधीक्षक महोदय लाल उमेद सिंह के द्वारा समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को लघु अधि नियम के तहत कार्यवाही करने आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे पुलिसअनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश यूईके के मार्गदर्शन थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उपनरीक्षक मानसिंह के द्वारा आदेश का पालन करते हुवे आज दिनांक 07/02/2022 को ग्राम नेउरगांव खुर्द में आरोपी बिपत पटेल पिता मनोहर लाल पटेल उम्र 41 साल निवासी नेउंरू गांव खुर्द को लोगों को अंको पर दाव लगा कर सट्टा खिलाते पकड़ा गया एवं आरोपी सदर के कब्जे से दो नग सट्टा पट्टी नगदी रकम 960/रुपए जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पोड़ी सहायक उप निरीक्षक मानसिंह के मार्गदर्शन में प्रधान आर ,बलदाऊ सत्यावंसी , आर 488.सैनिक 13 का सराहनीय योगदान रहा।