सडक दुर्धटनाओ में कमी लाने थाना लोहारा पुलिस का अभिनव पहल।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक श्री अनिल शर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र में सडक दुर्धटनाओ मे कमी लाने व सडक दुधर्टनाओ से होने वाली मौतो की संख्या में कमी लाने का विशेष प्रयास करते हुए। थाना स0लोहारा द्वारा पुर्व में थाना क्षेत्र के आवागमन के मुख्य मार्गो में सुगम सुरक्षित आवागमन हेतु सडक किनारे अंधे मोडो पर विजिलिटी बढाने साफ सफाई एवं पेडो की कटाई छटाई कराई गयी थी, जिससे मार्गो पर सुरक्षित आवागमन हो सके दुर्धटनाओ में कमी आ सके इसी क्रम को आगे बढाते हुए थाना क्षेत्र के ऐसे मार्ग एवं स्थल जहाँ पर पुर्व में सडक दुर्धटनाए हुई है। ऐसे स्थलो को चिन्हाकित कर लोगो में यातायात नियमो के पालन के प्रति जागरूकता लाने यातायात से संबंधित स्लोगन लिखे बोर्ड तैयार कराकर लगवाया गया, जिससे आम जनो में यातायात नियम पालन करने के प्रति जागरूकता आये और सुरक्षित जन-सुरक्षित परिवहन की परिकल्पना साकार हो सके।