रायपुर से कवर्धा आते हैं,तब सिमगा पूल क्रॉस करते हुए जब हम बेमेतरा की ओर आते हैं,तब बाइपास रोड डिवाइडर में बोर्ड और रेडियम न होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं,जिसमे कवर्धा का दो,तीन दुर्घटनाए शामिल हैं।जिसको मंत्री मोहम्मद अकबर को और सेवादल के मुख्य प्रदेश संगठन अरुण ताम्रकार को अवगत कराया।ततपश्चात उन्होंने बेमेतरा के बड़े भैया और अधिकारियों से बात करके रेडियम सहित बोर्ड लगाने का काम किया।जिससे आने वाले समय में कोई भी प्रकार की दुर्घटना न हो।
सभी सुखद यात्रा करें और सब कुशल मंगल रहे।
