पुरानी रंजिश की बात पर चली चाकू (छुरे) बाजी
आरोपी ने बाप-बेटे पर किया छूरे (उस्तरा) से अंधाधुन्ध वार
तत्काल हरकत में आई पुलिस महज कुछ समय में छूरेबाज पुलिस के गिरफ्त में
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
थाना पंडरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमतला में पुरानी रंजिश की बात को लेकर बाप-बेटे के उपर अंधाधुन्ध चाकू(छुरे) से किया वार मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पंडरिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री डां0लाल उमेंद सिंह व अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये के दिशा-निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री नरेन्द्र कुमार वेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में टीम गठीत कर हत्या की नियत से चाकू बाजी कर प्राणघातक हमला करने वाले भागने के फिराक में तैयार आरोपी को घेराबंदी कर महज कुछ घण्टो में धरदबोचा गया, कि मामल गा्रम रमतला का है जहां प्रार्थी अमर साहू व उसके पिता द्वारिका को चाकू मारने की डायल 112 में सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहूंचकर प्रार्थी एवं घालय उसके पिता जी को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पंडरिया लाया गया जहॉ प्रार्थी ने बातया कि आज दिनॉंक 10.01.2022 को हमारे घर के छत मे इसके पिता द्वारिका साहू, गॉव के जगेशर, राम स्वरूप कार्तिक राम, परमेशवर उर्फ गुडडू श्रीवास व अन्य लोंग बैठे थे, दिन मे करीब 11/30 बजे, परमेशवर उर्फ गुडडू द्वारा इसके पिता जी को मॉ बहन की गंदी-गंदी गालियॉ देते चिल्लाते मारूंगा साले को कहते हुये छत से नीचे आया तब प्रार्थी अजय सिंह ने परमेशवर से पूछा कि गाली क्यूं दे रहे हो, बोलने पर हत्या करने की नीयत से अपने पास रखे उस्तरा (छूरा) से पिता जी के ऊपर लगातार तीन-चार बार पेट, सीना व चेहरा में प्राण घातक हमला किया, मै बीच बचाव करने लगा तो परमेशवर द्वारा मेरी भी हत्या करने की नीयत से मेरे पेट मे उस्तरा (छूरा) से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया है जिस पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 16/22 धारा 307 भादवि कायम कर ,आरोपी को गिर. कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्य में,उप निरीक्षक बी.आर.सिन्हा,प्रधान आरक्षक 39 बंदे सिंह मेरावी ,378 राधे श्याम चंद्रवंशी, डायल 112 आरक्षक जेठू साहू,चालक युवराज चंद्राकर का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *