उदघाट्न फीता काटकर जनपद पंचायत छुईखदान के अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने किया।
गंडई/साल्हेवारा – गंडई आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने साल्हेवारा को उप तहसील बनाये जाने की घोषणा की। व वनांचल साल्हेवारा उपतहसील घोषणा के तुरंत दुसरे दिन तत्काल प्रभाव में आ गया है 4-1-2022 मंगलवार वनांचल के लिये मंगलकारी रहा।
वैकल्पिक ब्यवस्था के तहत साल्हेवारा नव निर्मित सामुदायिक भवन रामपुर रोड साल्हेवारा कालेज के पास उद्घघाटन फीता काटकर जनपद पंचायत के अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने किया। यह मांग विगत कई वर्षो से क्षेत्रवासियों की ओर से किया जा रहा था जो माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने गंडई आगमन पर पूर्ण की व सप्ताह में 3 दिन नायब तहसीलदार अमरदीप अंचल सेवा देंगे व नायब तहसीलदार के रूप में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर त्वरित कार्यवाही करेंगे छोटे छोटे कार्य नामातरंण बटवारा विवादित प्रकरणों के लिये 60, किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था ।जिसे अब वनांचलवासियो को 60 किलोमीटर का सफर नही करना पड़ेगा व उनके प्रकरणों का निराकरण अब यही हो जाएगा।
जिससे क्षेत्र वासियों को निजात मिल गई है ।
आज उदघाट्न के इस मौके मर त्रिभुवन वर्मा तहसीलदार गंडई ,नीना विनोद ताम्रकार ,जनपंत पंचायत अध्यक्ष छुईखदान , साल्हेवारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शेर सिंह मेरावी परमात्मा दास मानिकपुरी संतोष सेन रामपुर,चन्द्रभूषण यदु ,गंगुराम मेरावी ,पंचम पटेल भाजीडोंगरी ,कमल अग्रवाल साल्हेवारा ,कमलेश जंघेल देवपुरा ,शिव साहु नचनिया ,मंगल साहु नचनिया ,गरीब दास कोटवार संतोष नामदेव सरपंच साल्हेवारा,रोहित शुक्ला व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजुद रहे ।