

चंदौली. उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां जीजा के भाई से लव अफेयर भारी पड़ा. जिसके बाद बौखलाए प्रेमी ने अपने दो साथियों संग मिलकर धारदार हथियार से प्रेमिका की गर्दन वर वार कर दिया. जिससे युवती घायल हो गई. फिलहाल अस्पताल में युवती का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है.
दरअसल, पूरा मामला कंदवा थाना इलाके के मथुरापुर गांव की है. जहां सुनीता नाम की युवती का अपने जीजा के भाई हरिश्चंद्र से लव अफेयर में अनबन होने के बाद मनमुटाव हो गया. जिससे दोनों की बातचीत बंद हो गई. इससे बौखलाए प्रेमी ने अपने दो साथियों संग मिलकर धारदार हथियार से प्रेमिका की गर्दन पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि लहूलुहान अवस्था में पड़ी युवती को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.