सिक्किम के नाथुला इलाके में मंगलवार को हुए हिमस्खलन में छह पर्यटकों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. वहीं, करीब 80 पर्यटकों के (Avalanche kills 6 tourists at Nathula in Sikkim) अंदर फंसने की आशंका है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी

बता दें कि घायलों को राज्य की राजधानी गंगटोक के अस्पताल में लाया जा रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बचाव और निकासी अभियान जारी है. ज्ञातव्य है कि नाथुला दर्रा चीन की सीमा पर स्थित है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण एक प्रमुख पर्यटन स्थल है.

दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर Avalanche हुआ

जानकारी के अनुसार नाथुला क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर हिमस्खलन हुआ. घटना के बाद, छह लोगों ने नजदीकी सैन्य अस्पताल (Avalanche kills 6 tourists at Nathula in Sikkim) में दम तोड़ दिया. मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हिमस्खलन जवाहरलाल नेहरू रोड पर हुआ, जो गंगटोक को नाथुला से जोड़ता है.

घटना के बाद 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया

पुलिस के मुताबिक हादसे से पहले 150 से ज्यादा पर्यटक अब भी फंसे हुए हैं. इस बीच, बर्फ में फंसे 30 पर्यटकों को बचा लिया गया है. उन्हें गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल और सेंट्रल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी– (Avalanche kills 6 tourists at Nathula in Sikkim)

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सिक्किम पुलिस, सिक्किम के ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन, पर्यटन विभाग के अधिकारियों और चालकों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

चेकपोस्ट के महानिरीक्षक सोनम तेनजिंग भूटिया के मुताबिक, “पास सिर्फ 13वें माइल के लिए जारी किए जाते हैं, लेकिन पर्यटक बिना अनुमति के 15वें माइल की ओर जा रहे हैं. घटना 15वें माइल पर हुई.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *