आम आदमी पार्टी पंडरिया प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे गांव गांव में जाकर एक बार मौका देने का अपील।

गांवो में जोरो शोरो से नारा दिल्ली बदलिस पंजाब बदलीस अब बदलबो छत्तीसगढ।

कवर्धा: पंडरिया विधानसभा 71 के प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे का विभिन्न ग्रामो मे दौरा कर लोगो से आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील किया गया चमेली कुर्रे को लोगो का भारी समर्थन मिल रहा है दिल्ली बदलिस, पंजाब बदलिस अब बदलबो छत्तीसगढ का नारा लगा कर आज इन ग्रामो का दौरा किया गया। गोक्षिया ,बाजार चारभाठा,राजपुर, दरगाव, डरिगांव, साबराटोला,नवघटा, विरेंद्रनगर, कोहड़िया,धर्मगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *