पंडरिया विधानसभा आप पार्टी प्रत्याशी चमेली कुर्रे छत्तीसगढ़ ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेरोजगारो को नौकरी मिलने तक बेरोजगारी भत्ता,महिलाओं के लिए बस सेवा फ्री।




कवर्धा पंडरिया :- पंडरिया विधानसभा 71 के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे के द्वारा पंडरिया विधान सभा के विभिन्न ग्रामो मे जाकर लोगो को बताया गया की दिल्ली पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेरोजगारो को नौकरी मिलने तक 3000/- प्रति माह बेरोजगारी भत्ता महिलाओ के लिए बस सेवा फ्री और 18 वर्ष से लेकर जितने साल की महिला हो सभी को प्रति माह 1000/- सहायता राशि दिया जायेगा आज की जन संपर्क विभिन्न ग्रामो मे किया गया गिरधारी कापा, मकारी,दुल्लीपर ,ढोल कापा,टाटाकसा,अतरिया, सैहामलगी,सोमनापुर,पुराना,मोटेसरा,भटरूसे,आदि ग्रामो मे भारी समर्थन मिला।