कवर्धा 17 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए कार्यक्रम जारी होने के बाद 13 अक्टूबर से नमांकन फार्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नाम निर्देशन के तीसरे दिवस आज 17 नवम्बर को विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 09 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 05 नाम निर्देशन पत्र इस तरह से कुल 14 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया है। इसके पूर्व पहले और दूसरे दिन विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 12 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 14 नाम निर्देशन पत्र इस तरह से कुल 26 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया था। इन तीनों दिनों में दोनो विधानसभा से कुल 40 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लिया गया है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज विधानसभा-71 पंडरिया के लिए 09 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवार में श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्रीमती मीनाबाई चंद्रवंशी, श्रीमती भावना बोहरा, श्री संदीप तिवारी, श्री सत्यप्रकाश बौद्ध, श्री प्रदीप केंवट, श्री अनिल कुमार नौरंग, श्रीमती चमेली कुर्रे और श्री गोपाल साहू शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए 05 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वाले उम्मीदवार में श्री बृजलाल देवांगन, लक्ष्मी सत्यवंशी, श्री विपिन साहू, श्री आशीष चंद्रवंशी, श्रीमती आकांक्षा सिंह शामिल है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की अधिसूचना अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में निर्वाचन होगा। पहले चरण में होने वाले निर्वाचन में कबीरधाम जिले के विधानसभा-71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा शामिल है। नाम निर्देशन पत्र का वितरण 13 अक्टूबर से शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन पत्र की संवीक्षा 21 अक्टूबर, नामांकन पत्र की वापसी 23 अक्टूबर, मतदान की तिथि 07 नवंबर और मतगणना की तिथि 03 दिसंबर 2023 निर्धारित है।
