पंडरिया: विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चमेली कुर्रे का गांव गांव में सघन दौरा आम आदमी पार्टी को एक मौका देने का किया अपील।

वही आज पंडरिया आप आदमी पार्टी प्रत्याशी चमेली कुर्रे अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर ग्राम  बिनौरी, घोघरा, सेमरहा कुई, बकेला, देवसरा, आदि ग्रामो मे लोगों को आम आदमी पार्टी को एक मौका देने के लिए अपील किया गया और लोगों ने आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन देने का वादा किया गया। वही, गांव के कुछ छोटे समस्याओं को ग्रामीणों ने अवगत कराते हुए कहा सरकार बनते ही हमारी गांव की समस्या से तत्काल निजात करें।चमेली कुर्रे ने जल्द समस्या से निजात दिलाने का भी आश्वासन दिया।आप पार्टी के जनसंपर्क दौरे में पार्टी के सभी कार्यकर्ता सामिल रहे और आप पार्टी को जिताने का सभी गांवों में समूहों में अपील किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *