भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने लोकल पढ़े लिखे शिक्षित युवा प्रत्याशी आकाश चंद्रवंशी पर भरोसा करते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है आकाश चंद्रवंशी अल्प आयु में राजनीतिक क्षेत्र में मझे एवं सुलझे हुए व्यक्ति हैं राजनीति में युवाओं एवं वरिष्ठजनों के बीच एक अच्छा खासा पकड़ को देखते हुए पार्टी ने विश्वास करते हुए प्रत्याशी बनाया है आकाश चंद्रवंशी की दावेदारी ने कवर्धा की राजनीति में खलबली मचा दिया है कवर्धा विधानसभा में अन्य राजनीतिक दलों ने इस वर्ष की चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को प्रत्याशी नहीं बनाया है जिसका लाभ उठाते हुए CPI ने पिछड़ा वर्ग से लोकल निवासी आकाश चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाकर जातिय समीकरण को प्रभावित करने की पूरी-पूरी योजनाबंद किया है कहा जाता है कि शहर ग्रामों के अलावा मैंकल पर्वत श्रेणी के ओरछोर जंगलों के ग्रामों में अच्छा खासा पकड़ रखते हैंCPI ने आकाश चंद्रवंशी को अपना प्रत्याशी बनाया इसके लिए अपने पार्टी प्रमुख प्रदेश सचिव मनीष कुंजाम जी राज्य सहसचिव सत्यनारायण कमलेश जी ,रामा सोढी जी,मंजू कवासी महिला फेडरेशन राज्य सचिव, सोम गोस्वामी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे अपने विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणों,नगर पंचायत,नगरपालिका के गणमान्य नागरिकों युवाओं और जनप्रतिनिधियों पत्रकार साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चुनाव में साथ देकर विजय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने विनम्र अपील किया जिससे पूरी निष्ठा ईमानदारी तन्मयतापूर्वक जनता के हक अधिकार की लड़ाई लड़ सकू

