सरकार सेक्युलरिज्म के नाम पर किसी भी अपराधी को सरक्षण दे ये सेक्युलरिज्म नहीं होता – हेमंत विश्व शर्मा *सेक्युलरिज्म के आड़ में तुष्टिकरण ,धर्मांतरण नहीं चलने देंगे – असली सेक्युलरिज्म वो जो बाबा साहब ने दिया – हेमंत बिस्‍व शर्मा* किसान ,युवा और महिलाओं को भूपेश बघेल ने ठगने का काम किया है –हेमंत विश्व शर्मा *केंद्र सरकार ने दिया 2100 रूपये धान का समर्थन मूल्य ,500 रूपये लगाकार वाहवाही लुट रहे है भूपेश बघेल – हेमंत बिस्‍व शर्मा**दारु भट्टी बंद करने का वादा कर गाँव गाँव शराब बेच रहे है भूपेश बघेल – असम मुख्यमंत्री* पुरे भारत में घर घर शराब पहुचाने वाले मुख्यमंत्री के नाम पर जाने जाते है भूपेश बघेल –हेमंत विश्व शर्मा कवर्धा – भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के नामांकन रैली में शामिल हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्‍व शर्मा . श्री शर्मा ने स्थानीय पुराना मंडी प्रागण में रैली से पहले आयोजित जनसभा को संबोधित किया . इस दौरान राज्य के सह प्रभारी नितिन नबीन ,राज्य सभा सांसद पवित्र जी सांसद संतोष पांडे ,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह,जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने भी सभा को संबोधित किया.हेमंत बिस्‍व शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि झूठे वादे कर सत्ता तक पहुचने में सफल रही कांग्रेस ने महिलाओ को,युवाओं को ठगने का काम किया है . पूर्ण शराब बंदी का कसम खाने वाले भूपेश बघेल पुरे भारत में घर घर तक शराब पहुचाने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते है .भूपेश सरकार कहते थे बेरोजगारी भत्ता देंगे मुझे लोग बताते है वो भी आधा अधुरा चूनाव को देखकर अभी चालु किया . भारतीय जनता पार्टी रोजगार देने में भरोषा करती है बेरोजगारी भत्ता देने में . रोजगार तो दे न सके उल्टा पीएससी में बैठे कांग्रेस के बिचोलियों ने और उनसे जुड़े अधिकारियों से पीएससी का सारा कोटा खुद बाट लिया . योग्य यूवा हतोसाहित है इसने युवाओं को भी दोखा दिया है . उन्होंने कहा धान का समर्थन मूल्य 2100 केंद्र सरकार देती है ,मात्र 600 मिलाकर योजना का झूठा नामकरण कर राजीव न्याय योजना बनाने से न्याय नहीं होता . केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि से 6 हजार रूपये सीधे किसानो के खाते में भेजा है .समर्थन मूल्य को केंद्र सरकार निरंतर बढ़ा रही है . गरीब ,किसानो ,युवाओं ,महिलाओं घर ,शौचालय ,रोजगार व गैस सिलेंडर देने का काम मोदी जी ने किया .असल में न्याय मोदी जी कर रहे है समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चल रहे है मोदी जी .उन्होंने कांग्रेस विधायक अकबर व कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा असम में कांग्रेस की सरकार बनी असम बांगलादेशी घुसपैठियों का अड्डा बन गया .हमे रोज इस समस्या से निपटना पड़ता है . एक बाबर आता है पीछे पीछे बाबरों का फौज आ जाता है . लव जिहाद ,लैंड जिहाद अब बर्दास्त नही किया जा सकता . कवर्धा में जो हुआ उसे शुरुवात समझे . उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बड़ा मुद्दा है सरकार सेक्युलरिज्म के नाम पर किसी भी अपराधी को सरक्षण दे ये सेक्युलरिज्म नहीं होता . भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम का मन्त्र दिया ये सेक्युरिजम है पूरा विश्व एक है एक परिवार है . बाबा साहब अम्बेडकर ने जो कहा उस सेक्युलरिज्म को हम समझते है . गरीब ,मजबूर आदिवासी वन वासी भाइयो को लालच ,डर और पैसे खर्च कर धर्मांतरण कराने वालो पर कार्यवाही क्यों नहीं होती .उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाइए ,विकास के साथ कानून का राज्य हम देंगे . जिन्होंने राम को काल्पनिक कहा वे राम राम कहने लगे क्योंकि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार है उन्होंने धारा 370 हटाया ,श्री राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया अब जनवरी में भव्य मंदिर में राम लला विराजमान होंगे .हम सबको अयोध्या चलना है . उन्होंने कहा असम और छतीसगढ़ संख्या के दृष्टि से एक जैसा राज्य है छत्तीसगढ़ के 10 लाख लोग असम चाय बगान में काम करते है . हमारा छत्तीसगढ़ से प्रेम आप लोगो से मिलके और बढ़ गया . बहुत अच्छी बोली है छत्तीसगढ़ .नामांकन रैली में कवर्धा एवं पंडरिया के भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा एवं श्रीमती ने जनता से आशीर्वाद लिया . सभा का संबोधित करते हुए विजय शर्मा ने कहा अपने स्वाभिमान के मान बिन्दुओ का अपमान कवर्धा बर्दास्त नही करेगा . उन्होंने कहा कवर्धा के जनता के पीठ पर पड़े हजारो लाठियों का दर्द अब भी मौजूद है . हम पैसे की नहीं पसीने के राजनीति करते है . मो अकबर को कवर्धा से भगाकर स्वामी करपात्री जी ने जैसा सोचा था ,गुरूघासी दास ने जैसा सोचा कबीरदास जी ने जैसा सोचा था ऐसा कवर्धा बनाना है . भय ,भ्रस्टाचार और आतंक का अंत होगा कवर्धा विधासभा चुनाव मुक्ति संग्राम है .पुराना मंडी प्रांगण में आयोजित सभा में पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ,अनिल सिंह ,उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ,जसविंदर बग्गा ,राजेन्द्र चन्द्रवंशी ,श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवंशी ,कैलाश चन्द्रवंशी ,महामंत्री संतोष पटेल ,मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चन्द्रवंशी ,पियूष सिंह ,श्रीकांत उपाध्याय ,मनीराम साहू ,सहित सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष ,महामंत्री पदाधिकारी गण ,हजारो की संख्या में कार्यकर्ता ,ग्रामीण जन माता एवं बहाने उपस्थित रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *