
कवर्धा, 05 अप्रैल 2023। शासकीय उद्यान रोपणी खुंटू के उद्यान अधीक्षक ने बताया कि शासकीय उद्यान रोपणी खुंटू में आम फल बहार 2023 की नीलामी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आम फल बहार जहां जिस स्थिति में है उस स्थिति में 11 अप्रैल को को दोपहर 2 बजे रोपणी में उपस्थित होकर बोली लगा सकते है। नीलामी में बोली लगाने के लिए शर्तो का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि शासकीय उद्यान रोपणी खुंटू में आम्रपाली के 20 पौधे, दशहरी के 05, मल्लिका के 06, लगड़ा के 02 और बाम्बेग्रीन के 03 पौध कुल 36 पौधे का नीलामी किया जाएगा। आम फलबहार का अवलोकन रोपणी में कार्यालीन अवधि में आकर कर सकते है।