रायपुर । राज़धानी में चल रही शिक्षकों की हड़ताल को सिलसिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है । ज़िसके मुत़ाब़िक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के डेलिगेशन को मुख्य सचिव आलोक शुक्ला, शिक्षा सचिव  कमलप्रीत सिंह व कमेटी ने मिलने को बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात संभव है। जहां मांगों पर सहमति बन सकती है ।  फेडरेशन का डेलीगेशन प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ,उपाध्यक्ष व वसंत कौशिक ,अश्वनी कुर्रे के नेतृत्व में धरना स्थल बूढ़ा तालाब  से रवाना हो गया है।

मालूम हो कि सहायक शिक्षक फेडरेशन  का आज राजधानी रायपुर में पांचवा दिन है । विगत 7 दिन से सहायक शिक्षक वेतन विसंगति की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। ज़िससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। वही सरकार भी दबाव में थी । संभवत आज मुलाकात के बाद सरकार सहायक शिक्षक फेडरेशन की शर्ते मानने को तैयार हो जाए और आंदोलन स्थगित हो जाए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *