कवर्धा – भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा के नामाकन रैली से पूर्व आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडे ने कहा रावनु रथी बिरथ रघुबीरा। देखि बिभीषन भयउ अधीरा॥ रावण को रथ पर और श्री रघुवीर को बिना रथ के देखकर विभीषण अधीर हो गए। प्रेम अधिक होने से उनके मन में सन्देह हो गया (कि वे बिना रथ के रावण को कैसे जीत सकेंगे)। तब भगवान श्री राम ने कहा जिससे जय होती है, वह रथ दूसरा ही है विजय धर्म की होती है .अधर्म की विधर्मियों की नहीं . और ऐसे ही कवर्धा में भय ,आतंक के रथ पर सवार अकबर की लंका ढहाने भाजपा के कार्यकर्ता(वानर सेना ) ही पर्याप्त है . 5 वर्षो के अन्यायपूर्ण ,भेदभाव पूर्ण शासन चलाने वालो जनता पहचान चुकी है . सिहासन खाली करो की जनता आती है .उन्होंने कहा 5 हजार करोड़ का चावल घोटाला करने वाली भूपेश सरकार ने ,अब तो गोबर घोटाला भी शुरू कर दिया है .शराब घोटले पर अकबर के खास ढेबर हो या भूपेश बघेल के खास सूर्यकांत ,सौम्या चौरसिया सब पर इडी की नजर है . बड़े बड़े वादे कर जनता को लूटने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नही . जनता तैयार है हिसाब लेने के लिए . उन्होंने विजय शर्मा को भारी बहुमत से विजय दिलाने की अपील भी की .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *