अंगना में शिक्षा का विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।


विकास खंड स्तरीय अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उदयपुर के सभा कक्ष में आयोजित हुआ कार्यक्रम में विकास खंड उदयपुर के सभी 31 संकुल के 62 शिक्षक और शिक्षिकाएं सामिल हुए ।कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चन किया गया फिर राजकीय गीत अरपा पैरी के धार और राष्ट्रगान जन गण मन का गायन किया गया ।फिर कार्यक्रम के संबध में सीएसी सुरित रजवाड़े,अरविद ध्रुव जी और सुनील यादव के द्वारा अगवत कराया गया उसके पश्चात बीआरसी मैम के द्वारा उद्बोधन दिया गया और अंगना में शिक्षा की महत्व के बारे में बताया गया फिर मास्टर ट्रेनर श्रीमती सविता सिंह और शशि शर्मा मैम के द्वारा सभी प्रशिक्षार्थी को गतिविधि कराकर बच्चो को घर और स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा किस प्रकार देनी है और अंको और शब्दों की समझ किस प्रकार विकसित किया जाएगा इसके बारे में बताया गया,गतिविधि में कुर्सी दौड़,और नृत्य के द्वारा कार्यक्रम में रोचकता लाकर सभी को एक न एक गतिविधि में भाग लेने को कहा गया सभी ने अलग अलग गतिवधि में भाग लेकर उत्साह से कार्य करने और इस कार्यक्रम को संकुल के सभी प्राथमिक विद्यालय में पहुंचाने का प्रण किया जिससे बच्चो के माताओं तक इसकी समझ बन जाए ।सभी को ग्रुप बनाकर गतिविधि भेजने को कहा ,सभी प्रतिभागी उत्साह के साथ लिए।सभी संकुल के दो दो प्रतिभागी उत्साह से भाग लिए।