कवर्धा, 16 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ सरकार के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने बोड़ला विकासखंड के ग्राम बैरख के सरपंच श्याम मेश्राम के घर पहुंचकर पूरे परिवारजनों से भेंट की। उन्होंने परिवार के सदस्य कन्हैया मेश्राम के आकास्मिक निधन पर गहरी संवेदना भी व्यक्त की। इस अवसर पर नीलकंठ चन्द्रवंशी, पिताम्बर वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी साहू, बोड़ला जनपद पंचायत अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम, उपाध्यक्ष सनत जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार पटेल, कलीमखान, अशोक सिंह, गोरेलाल चंद्रवंशी सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।