पतिराम साहू होंगे जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष

कवर्धा:- साहू समाज के जिला अध्यक्ष शीतल साहू समेत तीन पदाधिकारियों ने 26 अक्टूबर को कांग्रेस प्रवेश कर लिया था। जिसको काँग्रेस के विधायक प्रत्याशी मो.अकबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साहू समाज के तीनों पदाधिकारियों को काँग्रेस पार्टी का गमच्छा पहनाकर सदस्यता दिलाई थी ।कांग्रेस प्रवेश करने के बाद साहू समाज के सामाजिक लोगो ने 27 अक्टूबर को आनन फानन में बैठक बुलाकर एक बड़ा निर्णय लिया जहां समाज के लोगो ने निर्णय लिया और जिला अध्यक्ष रहे शीतल साहू,महामंत्री बालाराम साहू,उपाध्यक्ष कौशल साहू तीनो पदाधिकारियों को पद से मुक्त कर दिया गया है। साहू समाज सामाजिक लोगो ने बैठक में आरोप लगाया कि शीतल साहू को कांग्रेस प्रवेश करने से कोई एतराज नही है पर साहू संघ को सामने नही लाना था इसके कारण से जिला साहू समाज के आत्मसम्मान में ठेस पहुंचा है समाज ने सभी पदाधिकारियों को पद से हटा दिया है । जिसके बाद शहर के साहू छात्रावास में बैठक करके नव नियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष पतिराम साहू,महामंत्री जल्लू जलेश्वर साहू,उपाध्यक्ष रामचरण साहू को बनाया गया है जिसके बाद से साहू समाज के लोगो ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पतिराम साहू, जल्लु जलेश्वर साहू,रामचरण साहू का गुलाल और पुष्पहार पहनाकर बधाई और शुभाकनाए दी।बैठक में समाज के संरक्षक,उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित जिला साहू संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *