कवर्धा – छत्तीसगढ़ बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार कई क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों ने पार्टी में प्रवेश किया। भाजपा जिला कार्यालय परिसर में रात 10 बजे ग्राम भेदली के साहू समाज के वरिष्ठ लोगो ने जिला अध्यक्ष अशोक साहू एवं भाजपा प्रत्याशी के सामने भाजपा प्रवेश किया . इसी क्रम में आज रविवार को तीसरी बार बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी के निवास पर भाजपा में प्रवेश किया . विजय शर्मा ने गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया . सहसपुर लोहारा मंडल के ग्राम कटोरी के मनोज कुमार साहू,गनपत साहू,जागेश साहू ,शिवदयाल मानिकपुरी,गंगाधार साहू ,नेमचंद साहू, ओमप्रकाश साहू ,चैतु यादव ,मिथलेश जंघेल ,राजवन साहू,गौतम साहू,महेंद्र कुमार साहू ,पुनाराम साहू मेघनाथ जंघेल ,काशीराम साहू ,बलराम साहू अनुज साहू सहित सैकड़ो लोगो ने भाजपा प्रवेश किया . इस असवर पर ग्रामीणों ने कहा विजय भैया हमारे परिवार के सदस्य जैसे है हमारे सुख दुःख के साथी है हम प्रतीक्षा कर रहे थे इनके साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *