पदमराज सिंह,,,,,कबीरधाम पुलिस डायल 112 को C4 रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ कि ठाकुरपारा कवर्धा के कॉलर द्वारा सूचना दिया गया, कि एक छोटी बालिका उम्र लगभग 4 – 5 वर्ष अपने परिजनों से बिछड़ कर रो रही है, जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही है, तथा जिस भाषा का उपयोग कर रही है, वह समझ नहीं आ रहा है। जिस पर तत्काल पैंथर 01, पैंथर 02 डायल 112 टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त नन्ही बालिका को डायल 112 वाहन में बैठाकर थाना कोतवाली सुरक्षित लाया गया एवं चाइल्ड हेल्प लाइन को सूचना दिया गया। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में उक्त बालिका के परिजनों का पता तलाश किया जा रहा है। आप सभी सम्माननीय एवं नगर वासियों से अपील है, कि उक्त बालिका व उनके परिजनों के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो तत्काल कबीरधाम पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर-9479192499 पर संपर्क कर वापस बालिका की खोई हुई मुस्कान उसके परिजनों से मिलाकर लौटाने में अपनी अहम योगदान दें।



