
कवर्धा पंडरिया : देवांगन समाज पंडरिया ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा का विधायक बनने के बाद प्रथम बार पंडरिया आगमन पर भव्य रूप से स्वागत कर माल्यार्पण किया गया जिसमे समाज के पदाधिकारी और समाज के युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।विधायक भावना बोहरा ने देवांगन समाज के सभी सदस्यों और पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कही पंडरिया में सभी समाजों द्वारा मुझे हमेशा आश्रीवाद और प्यार मिलते आया है । उसके लिए मैं सभी समाज की सदस्यो को दिल से धन्यवाद देती हु।
