कवर्धा:- छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव बेहद करीब, निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू करने के पूर्व कवर्धा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल,आरक्षक, हवलदार,निरीक्षक सहित 84 पुलिस कर्मियों का एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने तबादला,जिसमे 02 उप निरीक्षक,07 सहायक उपनिरीक्षक,03 हलवदार,61 आरक्षक और 11 महिला आरक्षक शामिल है।
