आज ग्राम पंचायत रामतला में श्री असकरण साहू के निवास में उनके पिताजी के दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साथ ही नवरात्रि से पहले पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध माता रानी मंदिर बभनदाई में पहुंचकर माता जी का पूजा अर्चना कर सभी क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि के लिए माता रानी से मन्नत मांगा श्री साहू जी लगातार पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं विगत कई वर्षों से नरेश साहू सक्रिय रूप से सामाजिक एवं राजनीतिक व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में अपना सक्रियता दिखा रहे हैं लगातार लोगों के बीच में जाकर जनसंपर्क कर लोगों से अपना भेंट मुलाकात कर रहे हैं हर कार्यक्रम में सम्मिलित रहते हैं और आज के कार्यक्रम में सम्मिलित रहे तहसील अध्यक्ष श्री गजपाल साहू उपाध्यक्ष दयालु साहू कोषाध्यक्ष दुलीचंद साहू जिला पदाधिकारी नारायण साहू मंडल अध्यक्ष श्यामलाल साहू दसरू साहू रामेश्वर साहू लखा राम साहू मंडल सचिव मोहन लाल साहू शिवसहाय साहू गोकुल साहू नरेश साहू मिल्ला साहू एवं समस्त क्षेत्र के लोग भारी संख्या में सम्मिलित हुए।।।
