कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे की उपस्थिति मेंमतदान दल 30 अक्टूबर को सुबह कबीरधाम जिला निर्वाचन कार्यालय से रवाना हुएकवर्धा और पंडरिया विधान क्षेत्र में निवासरत चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्गों का मतदान आज 30 अक्तूबर और 31 अक्टूबर को होगा जिले के दोनो विधानसभा के 450 मतदाता घर बैठे डाक मतपत्र के माध्यम से करेंगे मतदानइन दोनों विधानसभा क्षेत्र में निवासरत मतदाता के घरों तक पहुचने के लिए कुल 19 रूट बनाये गए है। कवर्धा, 30।अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशों के अनुपालन में कबीरधाम जिले के कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्गों का मतदान कराने के लिए आज 30 अक्टूबर को मतदान दल रवाना हो गए है। इन दोनो विधानसभा क्षेत्र में मतदान 30 और 31 अक्टूबर को होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे की उपस्थिति में आज सुबह मतदान दल को रवाना किया गया है। 30 अक्टूबर के लिए 10 रूट और 31 अक्टूबर के लिए 9 रूट इस तरह कुल 19 रूट बनाए गए है।मतदान की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग (दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य है) और अस्सी वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं को इस बार घर बैठे मतदान कराने की सुविधा प्रदान की गई है। जिले के पंडरिया एव कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग (दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य है) और अस्सी वर्ष से अधिक बुजुर्ग कुल 450 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान कराने के लिए बीएलओ के माध्यम से सहमति दी है। सभी रूट में एक मतदान दल 30 एवं 31 अक्टूबर को भ्रमण कर मतदान कराया जाएगा। जिले के 450 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए बीएलओ के माध्यम से सहमति प्रदान की है। इन मतदाताओं में विधानसभा-71 पंडरिया से 30 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक 129 मतदाता कुल 159 मतदाताओं ने सहमति प्रदान की है जो घर से मतदान करेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा से 51 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक 246 कुल 291 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए सहमति प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *