
निजी पोर्टल चलाने वाले ने बताया कबीरधाम के पत्रकार की योग्यता! सूची जारी कर बताया फर्जी अपना खुद फर्जी लिस्ट किया वायरलकवर्धा। जिले में अनपढ़ पत्रकारों का भरमार है। कुछ अनपढ़ पत्रकार जिले में पत्रकार होने का दावा करते हैं किंतु पत्रकारिता का “प” का ज्ञान नही होता।ऐसे ही एक कथित पत्रकार द्वारा फर्जी सूची वेबसाइट में डाल कर पत्रकारों को बदनाम करने की साजिश रचा जा रहा है।