कवर्धा:- तेज रफ्तार स्वराज माजदा रबेली मार्ग रबेली के पास पलटा,मोटरसायकल सवार को लिया चपेट में , मोटरसायकल सवार गंभीर रूप से घायल, रबेली रोड की घटना, स्वराज माजदा पलटने का वीडियो सीसी टीवी में कैद, मौके पर पहुँची ग्रामीण, मदद के लिए 108 को सूचना कर दी घटना की जानकारी, सायकल सवार को गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल में कराया भर्ती, इलाज जारी । पिपरिया थाना के रबेली गांव की घटना
