02 आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-709/2023 धारा-392 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाहीकबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी राधेश्याम धृतलहरे पिता स्व. श्री खेलन धृतलहरे उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम घुकसा थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम द्वारा दिनांक- 24.10.2023 को थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि मैं दिनांक-24.10.2023 को अपने मोटर सायकल सी.डी. डान काला रंग में सामान खरीदी करने के लिये कवर्धा आया हुआ था। दोपहर लगभग 02:45 बजे रेवाबंद तालाब के सामने पुराना सुलभ शौचालय के बाजू में रूका था। उसी दौरान दो अज्ञात लड़के वहा पर आये और मुझे डरा धमका कर मेरा मोटर सायकल लूटकर भाग गये। की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-709/2023 धारा-392 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी द्वारा मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा उप. पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री एम.बी. पटेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने में टीम गठित कर लूट के मोटरसाइकिल एवं आरोपियों के पता तलाश हेतु टीम गठित कर तत्काल थाना क्षेत्र में रवाना किया गया। दौरान पता तलाश के पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ और आरोपीगण (1) सुनील कोसले (2) मुकेश पनागर से दिनांक-26.10.2023 को लूट की मोटर सायकल बरामद कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया। जिनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल डिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री एम.बी. पटेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप. निरीक्षक श्री सालिक राम साहू, सउनि दर्शन साहू, सउनि चन्द्रभुषण सिंह, प्र.आर. हिरेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक अनिल सेन, आरक्षक पवन चंद्रवंशी, आरक्षक गोपाल ठाकुर, आरक्षक अजय वैष्णव, आरक्षक दिलहरण मरकाम, आरक्षक गणेश छेदावी, सैनिक देवेन्द्र चंद्रवंशी का सराहनी योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *