आज कवर्धा विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार विजय शर्मा पहली बार कवर्धा पहुँचे इस दौरान सैकड़ो गांव और शहर से हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक विजय शर्मा का स्वागत करने पहुँचे, विजय शर्मा के कवर्धा शहर में जैसे आगमन हुआ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक उम्मीदवार विजय शर्मा का गर्म जोशी से स्वागत किया साथ ही भाजपा समर्थक डीजे, बजे के धुन में थिरकते दिखे । वही विजय शर्मा ने शहर के माँ विंध्यवासिनी मंदिर में पहुँचकर आशीर्वाद लिया और जहां आज से दो साल पहले झंडा विवाद हुआ था वही पहुँचे और शहर के लोहारा नाका चौक में लगे 108 फिट का भगवा ध्वज का विधिविधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया । और लोगो से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की लोगो से अपील की ।