लावण्या को न्याय मिलने और गैरकानूनी तौर पर गिरफ्तार हुए कार्यकर्ताओं की रिहाई तक संघर्ष जारी रहेंगी: अभाविप

कवर्धा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिनांक 14 फ़रवरी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री आवास पर लावण्या आत्महत्या मामले में डीएमके सरकार द्वारा सांप्रदायिक तुष्टिकरण के विरोध एवं आंदोलनरत कार्यकर्ताओं के साथ किए गए अनैतिक व्यवहार एवं असंवैधानिक गिरफ़्तारी के विरोध में व लावण्या के लिए न्याय की मांग को लेकर देश के सभी राज्यों में ज़ोरदार प्रदर्शन किया।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के सामने राष्ट्रीय महामंत्री एवं अन्य गिरफ़्तार किये गए कार्यकर्ताओं की शीघ्र रिहाई के साथ लावण्या आत्महत्या मामले में न्याय की मांग के साथ प्रदर्शन एवं तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया गया। विदित हो कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेक्रेड हर्ट्स स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्ष की छात्रा लावण्या एम ने स्कूल प्रशासन द्वारा डाले जा रहे मतांतरण के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली। राज्य सरकार द्वारा मामले को दबाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय मंत्री मुथु रामलिंगम सहित न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तमिलनाडु पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर मध्यरात्रि में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अभाविप के प्रदेश सहमंत्री श्री चिन्टू सोनकर ने कहा, “तमिलनाडु सरकार का लावण्या मामले में व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करना तथा उन्हें गलत मुकदमे में फँसाना, तमिलनाडु सरकार की नीयत को दर्शाते हैं। अभाविप के कार्यकर्ता इन दमनकारी नीतियों से घबराने वाले नही हैं। हम लावण्या के लिए न्याय की माँग को बल देते रहेंगे।”

अभाविप की कवर्धा कार्यसमिति सदस्य कु. हेमलता बैरागी ने कहा, “लावण्या के न्याय की आवाज़ देश के कोने-कोने से निकल कर आ रही है। देश भर के शिक्षण संस्थानों में छात्र लावण्या के न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह लड़ाई एक छात्रा की न होकर, देश भर के सभी छात्र-छात्राओं की है जो मतान्तरण के लिए प्रताड़ना को झेलते हैं। अभाविप ने आज देश भर में विरोध प्रदर्शन किया है तथा यदि हमारे कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ा गया तो यह प्रदर्शन देश भर में जारी रहेंगे।”

उक्त प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी नगर सह मंत्री गजाधर वर्मा तुलसी यादव प्रशांत बंजारे केशव योगी उदय तिवारी शेषनारायण गुरु नारायण प्रेमलाल ललित मानिकपुरी नितेश अनुराग अमन एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *