पुलिस चौकी बाजार चारभाठा
52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 02 अलग अलग फड़ से 08 जुआरियान पकड़े गए
जुआरियों से नकदी रकम ₹1960 एवं 52 पत्ती ताश जप्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन ,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर.मंडावी , थाना प्रभारी कोतवाली श्री कपिल देव चंद्रा के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप की टीम* द्वारा दिनांक 02/01/2022को , दौरान जुर्म जरायम पतासाजी की सूचना मिला कि ग्राम *चारभाठा धान संग्रहण केंद्र* के पास आम जगह पर कुछ जुआरियान अलग अलग 02 फड़ में 52 पत्ती ताश में रुपए पैसों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं कि मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर दोनों फड़ से आरोपी 01. दुखित पिता जोहर पटेल उम्र 33 वर्ष 02. बाहरा पिता राम जी कौशिक उम्र 40 वर्ष 03. पोषण पिता जोहर पटेल उम्र 34 वर्ष 04. परमेश्वर पिता रामचंद कौशिक उम्र 32 वर्ष 05. यशवंत पिता जगदीश कौशिक उम्र 28 वर्ष, 06. सुरेश पिता शिवनारायण कौशिक उम्र 42 वर्ष 07. सुदर्शन पिता खेदु राम कौशिक उम्र 44 वर्ष 08. चंद्रेश पिता राधेश्याम कौशिक उम्र 28 वर्ष सभी निवासी बाजार चारभाठा* को पकड़े जिनके पास व फड. से कुल _नकदी रकम ₹1960_ रुपए ,52 पत्ती ताश एवं प्लास्टिक की फटी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध क्रमांक 0/2022, 0/2022धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| *इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आर.बी.सिन्हा,प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश ध्रुव, पुनेश्वर मंडावी ,अशोक वर्मा, दिनेश पटेल, बिसेन, बद्री , अमन, शंकर निषाद, गीता, तीरथ साहू ,रूपेंद्र ठाकुर , शेष नारायण सिन्हा सराहनीय योगदान रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *