कवर्धा। home theater blast case : कवर्धा के होम थियेटर ब्लास्ट मामले में नवविवाहिता ललिता मेरावी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जांच में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी प्रेमी मध्यप्रदेश के छपला का रहने वाला है। होम थियेटर ब्लास्ट मामले में रेंगाखार थाने में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बता दें कि पूछताछ के दौरान SP लाल उमेंद सिंह भी थाने में मौजूद है।

दरअसल, पूरा मामला कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना के चमारी गांव का है। जहां एक घर में अचानक होम थिएटर में ब्लास्ट हो गया था। इस होम थियेटर ब्लास्ट में 1 युवक की मौके पर मौत हो गई थी। इसके अलावा इस हादसे में अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार होम थिएटर बारूद से भरा हुआ था। जिसकी वजह से ब्लास्ट हुआ है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक युवक की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के दो दिनों बाद ही ये बड़ा हादसा हो गया। अचानक हुए इस भयंकर हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *