

मंदिर में बने टैंकनुमा तालाब में पूजा कराने उतरे पांच पुजारियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से एक डूबते हुए पुजारी को बचाने के फेर में सभी डूबते चले और सभी की जान चली गई। दिल दहला देने वाला यह पूरा हादसा चेन्नई का हैं। पुलिस ने सभी पुजारियों के शव बरामद कर लिए हैं। मारे गए सभी पुजारी युवा थे और उनकी उम्र 24 वर्ष के आसपास थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मंदिर चेंन्नई के मूवरासमपेट में स्थित है। यहां सुबह 10:30 बजे तालाब में एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। यहां 25 पुजारी तालाब में थे और पूजा के दौरान ही यह हादसा हो गया।