कवर्धा विधानसभा के प्रत्याशी राजा खड़ग राज सिंह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर बैठक ले रहे हैं लोगों से मिलकर समर्थन मांग रहे हैं लोगों के बीच जाकर आम आदमी पार्टी के घोषणा पत्र के बारे मे बताकर लोगो से अपील कर रहे है वही आम आदमी पार्टी में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं आम आदमी पार्टी के लगातार क्षेत्र में दौरा अन्य पार्टी चिंतित नजर आ रहे हैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने अभी तक बहुत से गांव में दस्तक दे चुकी है आम आदमी पार्टी का कवर्धा विधानसभा में एक अलग स माहोल बन गया है वही राजा खड़ग राज सिंह की धर्मपत्नी रानी आकांक्षा
देवी सिंह भी लगातार लोगों के बीच जाकर के अपने पति राजा खड़ग राज सिंह के लिए समर्थन मांग रही है रानी आकांक्षा देवी सिंह अभी तक बहुत सारे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से मिल चुके हैं और उनके दौर लगातार जारी है, राजा खड़क सिंह हाल मे ही रेंगाखार क्षेत्र के खारा निवासपुर पंडरिया उसरवाही लोहारिडीह भलेवटोला आमाखोदरा खमरिया सोनझारी में बैठक लिए।
